लखनऊ में पैगाम नाटक से दिया गया ये संदेश, 30 नवंबर को फाइनल में दिखाया जाएगा बेहतरीन प्ले

लखनऊ: मनोरंजन की दुनिया में नाटकों की बड़ी भूमिका रही है. इनके जरिए लोगों का मनोरंजन करने से लेकर समाज को दिशा दिखाने और आइना दिखाने का भी काम किया गया. आज भी एक से बढ़कर एक कलाकार नाटक में बेहतरीन अदाकारी दिखाते हैं. अलग-अलग समय पर देश के विभिन्न शहरों में नाटकों का आयोजन आज भी होता है. इसी तरह लखनऊ के गोमती नगर में स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे काफी प्रसिद्ध है. यहां खाने पीने के साथ-साथ आए दिन किसी न किसी नाटक का आयोजन होता ही रहता है. इस सिलसिले में यहां ‘पैगाम’ नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ.

वी यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा पैगाम 2024 में प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक का आयोजन किया गया. इस नाटक का थीम जिंदगी से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं पर आधारित था. रोल अदा कर रहे कलाकारों ने जिंदगी के उन तमाम पहलुओं पर चर्चा की जिसे हम अपनी जिंदगी से ज्यादा महत्व देते हैं. इस नाटक के जरिए देशभर में हर वर्ष 4.21% यानी 60 लाख से ज्यादा युवाओं के आत्महत्या और उनके कारणों पर प्रकाश डाला गया, जिससे समाज में जागरुकता फैल सके.

लखनऊ के कई कॉलेज जैसे कि सिटी लॉ कॉलेज, स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंस, एल पी सी पी एस, लखनऊ विश्वविद्यालय, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, गोयल इंस्टीट्यूट, जी. सी. आर. जी आदि संस्थाओं के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस नाटक में इन संस्थाओं के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया.

इस नाटक में एसिड अटैकर महिलाओं ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी. इन महिलाओं ने पैगाम जिंदगी का विषय पर आधारित जिंदगी अमूल्य है का संदेश लोगों तक नाटक के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश की. आपको बता दें कि 30 नवंबर को एमफी थियेटर और लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में फाइनल राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उस दिन एक विशेष नाटक की भी प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें दृष्टिहीन बच्चे और 1090 वूमेन पावर लाइन जिंदगी की अहमियत का संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

दृष्टिहीन बच्चे और एसिड अटैक सरवाइवर इस नाटक के माध्यम से यह संदेश देंगे कि जिंदगी में चाहे कितना भी संकट आए, लेकिन हर हाल में हमें जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए. वी यंगस्टर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष देश दीपक सिंह ने युवाओं से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर खुलकर बात की. वी यंगस्टर्स फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से लगातार ऐसा आयोजन करता रहा है.

Tags: Entertainment, Local18, Lucknow latest news, Lucknow news

Source link