एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा को किया कॉपी, वही आउटफिट वही स्टाइल, फैंस बता रहे ‘पाकिस्तान की PC’

नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोन्या हुसैन अक्सर अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनके लुक्स सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. पाकिस्तान के लोग सोन्या हुसैन की तुलना इंडिया की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा से करते हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज इस बात का सबूत हैं कि उनका स्टाइल और फैशन सेंस काफी हद तक प्रियंका चोपड़ा से मिलता है.

एक्ट्रेस ने अपने हालिया फोटोज में ब्लैक और व्हाइट कलर का पोल्का प्रिंट डॉट वाला टॉप पहना है. उन्होंने फोटोज के लिए सनग्लासेस पहने हैं. इन फोटोज को पहली नजर में देख आप भी धोखा खा जाएंगे. इन पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी खूब प्यार लुटाया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस आरिज फातिमा और आयशा ओमर ने भी सोन्या हुसैन की फोटोज पर रिएक्ट किया है.

प्रियंका से हुई तुलना
फैंस ने एक्ट्रेस की फोटोज पर कमेंट करते हुए उन्हें पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा बताया है. एक फैन लिखते हैं, ‘अपनी तरफ की प्रियंका चोपड़ा हैं’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘पाकिस्तानी प्रियंका चोपड़ा’. एक्ट्रेस के एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैं जानता हूं आप सबसे सच्चे और वास्तविक सेलिब्रिटी हैं. एक सच्ची खूबसूरत आत्मा. एक विनम्र प्रेरणा, हमें इस दुनिया में आपके जैसी और महिलाओं की जरूरत है’. एक व्यक्ति ने कहा, ‘बिलकुल वॉव लग रही है’.



Source link