पूरा हुआ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का सपना, श्रीदेवी के गाने को किया रिक्रिएट, ‘चांदनी’ बन जीत रही फैंस का दिल

नई दिल्ली. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने करियर की शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनेंगी. अपने करियर में वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनका सपना पूरा हो गया है.

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जोनस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर शानदार पोस्ट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इस बीच प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आल्प्स की बर्फ से ढकी पहाड़ियों में घूमती नजर आ रही हैं. सामने आए इस वीडियो में उन्होंने श्रीदेवी के गाने को रिक्रिएट किया है.

2013 की वो खौफनाक फिल्म, रात में देख ली तो उड़ जाएगी नींद, अकेले देखने की ना करें गलती अटक जाएगी सांस

श्रीदेवी के गाने को किया रिक्रिएट
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक लंबी जैकेट के साथ नीले रंग की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
साझा किए गए वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘क्रेन्स मोंटाना, आल्प्स, स्विट्जरलैंड में अपने बॉलीवुड सपने को जी रही हूं’. वीडियो क्लिप में प्रियंका ने ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी’ गाना भी जोड़ा है. यह गाना फिल्म ‘चांदनी’ का है, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

वायरल हो रहा प्रियंका चोपड़ा का वीडियो
सामने आये इस वीडियो में प्रियंका स्विस आल्प्स में अपने एड शूट के लिए गई हैं, उस दौरान कई तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं, पहली तस्वीर में वह नीले रंग की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह अपनी खिड़की के पास बैठकर बर्फीले नजारे का आनंद उठाती नजर आ रही हैं. एक अन्य वीडियो में भी वह शूटिंग करते हुए बर्फीले तूफानों के बीच नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘स्विट्जरलैंड में मेरे कैंपेन शूट से बस एक छोटा सा बीटीएस, असली बर्फीले तूफान के बीच, लेकिन हमने जो मजा किया वो बहुत मजेदार था. इस बीच प्रियंका ने फ्रैंक फ्लॉवर द्वारा निर्देशित ‘द ब्लफ’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा वह ‘सिटाडेल सीजन-2’ पर भी काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन वेंचर ‘पानी’ को भी बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह पर्यावरण के मुद्दों पर आधारित एक मराठी फिल्म है.

Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Priyanka Chopra

Source link