क्यूटनेस से दिल जीत रहीं राहुल वैद्य की बेटी, नन्ही परी ने दिए कमाल के एक्सप्रेशंस, सुर्खियों में आया VIDEO

नई दिल्ली: राहुल वैद्य की बेटी नव्या ने क्यूट एक्सप्रेशन से पापा के सवाल का जवाब दिया. सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें 10 महीने की नव्या बेबी पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं और पपीता खाती दिख रही है, जबकि उनकी मां दिशा उनके बगल में बैठकर अपना लंच कर रही हैं. वीडियो में राहुल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आई लव यू… तुम क्या खा रही हो? पपीता?’ इस पर नव्या ने क्यूट एक्सप्रेशन दिया.

सिंगर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी सनशाइन आज 10 महीने की हो गई.’ दिशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘माई बेबी.’ इसके बाद, रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया. इस जोड़े ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी और 20 सितंबर 2023 उनकी दुनिया में नव्या ने कदम रखा था.



Source link