‘हर परफॉर्मेंस के साथ बद से बदतर…’, कभी सोनू निगम-अनु मलिक ने सिंगर की थी बेइज्जती, आज करोड़ों के हैं मालिक

नई दिल्ली. ‘इंडियन आइडल’ टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक है. इस शो में जुबिन नौटियाल, अरिजीत सिंह, अभिजीत सावंत जैसे कई सिंगर्स ने हिस्सा लिया था. टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा राहुल वैद्य आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें सरेआम रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ पर बेइज्जती सहनी पड़ी थी. अनु मलिक और सोनू निगम ने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

इन दिनों सिंगर राहुल वैद्य का इंडियन आइडल के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह जज के सामने गाते दिख रहे हैं. इसमें सोनू निगम और अनु मलिक उनके ओवर-कॉन्फिडेंस पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. राहुल वैद्य ने ‘इंडियन आइडल सीजन 1’ में हिस्सा लिया था और वह शो के सेकेंड रनर-अप बने थे.



Source link