नई दिल्ली. साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. वहीं, टाइगर श्रॉफ भी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन गए हैं. वह भी ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे और उनके किरदार एसीपी सत्या की झलक ट्रेलर में देखने को मिली. ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना क्रश बताया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, तो यूजर्स रणवीर सिंह के मजे लेने लगे.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने ‘सिंघम अगेन’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें रणवीर सिंह को-स्टार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए दिखते हैं. उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैं अपने मैन क्रश के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूं. मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. टाइगर जैसा स्पेशल और स्किल्ड एक्टर कोई नहीं है. पूरी दुनिया में कोई भी माइकल जैक्सन जैसा डांस और ब्रूस ली की तरह लड़ नहीं सकता हैं. मेरे भाई, आपके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’