ऋचा चड्ढा बेटी संग मना रहीं पहली दिवाली, पति अलि फजल के साथ की खास तैयारियां

नई दिल्ली. ऋचा चड्ढा हाल ही में मां बनी हैं. वो इस साल अपनी बेटी संग पहली दिवाली मनाएंगी. दिवाली के खास मौके पर ऋचा चड्ढा ने अपने फैंस के लिए स्पेशल मेसैज शेयर किया. एक्ट्रेस अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि इस साल त्योहार को पटाखों के साथ नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ मिलकर प्यार और शांति से मनाएं.

ऋचा चड्ढा कहती हैं कि इस दिवाली को पटाखों से नहीं अपने परिवार के साथ पारंपरिक तरीके से दीये, खाने और संगीत के जश्न के साथ मनाएं. वो कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि इस साल दिवाली पर कुछ खास है या नहीं, लेकिन यह मेरी बेटी की पहली दिवाली है. इसलिए हम दिवाली के दिन सुबह घर पर एक छोटी सी लक्ष्मी पूजा करेंगे’.

ऋचा ने पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने का भी अनुरोध किया. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘पटाखे न जलाएं, क्योंकि वे पर्यावरण, जानवरों, बच्चों, बुजुर्गों और आपके लिए अच्छे नहीं हैं, क्योंकि वे प्रदूषण फैलाते हैं और आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. दुर्भाग्य से, हम सभी इस हवा में ही सांस लेते हैं’.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि 1,000 साल पहले जब भगवान राम माता सीता के साथ अयोध्या लौटे थे, तब कोई पटाखे थे.  इसलिए, हमें इसे पारंपरिक तरीके से दीयों, संगीत, भोजन और परिवार के साथ समय बिताकर मनाना चाहिए.’

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने इसी साल जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपनी नन्ही बच्ची के आने की जानकारी अपने फैंस को एक पोस्‍ट के जरिए दी थी. उस फोटो में उन्होंने अपनी बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया था.

Tags: Richa Chadha

Source link