‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, रोहित शेट्टी ने शेयर किया अजय देवगन के लिए खास वीडियो

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम’ बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने अजय देवगन के करियर को इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आज रोहित शेट्टी ने अजय देवगन संग ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस खास मौके पर उन्होंने अजय देवगन के लिए एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनकी और अजय की जोड़ी को 33 साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने 13 फिल्मों में साथ काम किया.

आज 22 जुलाई को रोहित शेट्टी ने अजय देवगन संग ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी की. दिलचस्प बात ये है कि 13 साल पहले इसी दिन इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के सेट की झलक दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया है.

इस दिन आएगी ‘सिंघम अगेन’
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 13 साल पहले सिंघम आई थी और आज सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि अजय देवगन के साथ उन्होंने 13 फिल्में बनाई हैं, लेकिन उनकी जोड़ी को 33 साल पूरे हो चुके हैं. उनके इस सफर की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी जब वह अजय देवगन के अंडर काम करते थे. बता दें, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है.



Source link