‘ओवरएक्टिंग का 50 रुपये कट’, बॉलीवुड स्टार का बेटा, पैपराजी को देख छुपाया अपना चेहरा, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. भले ही उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी स्टार से कम नहीं है. पैपराजी भी इब्राहिम की तस्वीरें क्लिक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में सैफ अली के बेटे मुंबई में स्पॉट हुए. लेकिन उन्होंने पैपराजी को देखते ही अपना चेहरा छुपा लिया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. व्हाइट आउटफिट में वह जिम के बाहर स्पॉट हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने किसी कपड़े से अपना चेहरा छुपाया हुआ है. वह अपना चेहरा नहीं दिखाते और कार के अंदर बैठ जाते हैं. इब्राहिम अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.



Source link