‘सिंघम अगेन’ में Salman Khan का कैमियो, चुलबुल पांडे को देख गदगद हुए फैंस- ‘दिवाली का सबसे बड़ा धमाका’

नई दिल्ली. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. वैसे तो यह फिल्म अजय देवगन की है और इसमें कई बड़े सितारों ने काम किया है, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ में रोहित शेट्टी ने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है. वह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में भाईजान को देखकर फैंस गदगद हो हो गए हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शंस दे रहे हैं.

‘सिंघम अगेन’ से सलमान खान के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इस बार वह बियर्ड लुक में नजर आए हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया. रिलीज से पहले ही खबर पक्की हो गई थी कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में नजर आएंगे और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है.



Source link