नई दिल्ली. सलमान खान और यूलिया वंतूर की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं. कपल को कई बार साथ में देखा गया है. हालांकि, पब्लिक में कई बार साथ नजर आने के बावजूद कपल ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है. हाल ही में सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने रोमानिया पहुंचे थे.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड के पिता के बर्थडे में शामिल होने के बाद सलमान खान भारी सुरक्षा के बीच मुंबई वापस लौटे. लूलिया ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, डैड! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं थैंक यू 2 हीरोज. (यहां पर उन्होंने अपने पिता और साथ में खड़े सलमान को 2 हीरोज कह कर संबोधित किया है.)
मुंबई लौटे सलमान खान
एक्टर को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई के टर्मिनल 2 पर देखा गया. वहां सुपरस्टार को ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और कोट में देखा गया. वह भारी सुरक्षा के बीच अपनी कार तक पहुंचे. उनके साथ उनकी सुरक्षा प्रमुख की जिम्मा संभालने वाले शेरा थी थे.
शनिवार को सलमान ने दुबई में अपने दबंग रीलोडेड टूर के लिए परफॉर्म किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्हें परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल करते देखा जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:01 IST