सामंथा-नागा के तलाक पर पिता का क्या था बयान? निधन के बाद हो रहा वायरल- ‘कई साल पहले…’

नई दिल्ली: सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार हैं. उन्होंने अक्टूबर 2021 में जब अपने तलाक की जानकारी दी थी, तब उनके फैंस और करीबी सदमे में चले गए थे. सामंथा रूथ प्रभु के दिवंगत पिता जोसेफ प्रभु ने भी तब उनके तलाक पर मार्मिक पोस्ट किया था, जो उनके निधन के एक दिन बाद वायरल हो रहा है.

सामंथा रूथ प्रभु अपने पिता के करीब थीं, मगर उनसे कुछ मुद्दों पर मतभेद भी थे, जिसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू में किया भी था. बहरहाल, जोसेफ प्रभु ने बेटी सामंथा के तलाक के बाद एक फेसबुक पोस्ट में कविता लिखी थी, जिसकी पंक्तियां कुछ ऐसी हैं- ‘कई साल पहले, एक कहानी थी, और अब उसका वजूद नहीं है! तो, एक नई कहानी शुरू करते हैं, और एक नया अध्याय!

(फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा-नागा के तलाक से लंबे वक्त तक दुखी रहे जोसेफ प्रभु
जोसेफ प्रभु ने पोस्ट के साथ सामंथा-नागा की शादी की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिसे फेसबुक ने मैमरी के तौर पर जाहिर किया है. उनका कवितात्मक अंदाज लोगों के दिलों को छू रहा है, जो उनकी पोस्ट पर कमेंट करके अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. बेटी के तलाक की खबर तब उन्हें एक सदमे की तरह महसूस हुई थी, जिसे स्वीकारने में उन्हें समय लगा था. उन्होंने लिखकर कहा था, ‘मुझे अपने इमोशंस और संवदेना पर काबू पाने में काफी वक्त लगा. जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है कि भावनाओं में उलझ कर रह जाओ.’

‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में नजर आ रही हैं सामंथा रूथ प्रभु
सामंथा और नागा चैतन्य ने चार साल बाद 2021 में अपनी 5वीं सालगिरह से कुछ दिन पहले तलाक की जानकारी दी थी. सामंथा तब से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं, जबकि चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला के साथ आगे की जिंदगी गुजारने का फैसला किया है. यह कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा. सामंथा को हाल में ‘राज एंड डीके’ की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में वरुण धवन के साथ देखा गया. सामंथा ने अपने एक्शन और इमोशंस से भरे सीन से फैंस पर असर डाला है. वे अपने पिता के निधन के ठीक एक दिन पहले सीरीज की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं.

Tags: Naga Chaitanya, Samantha akkineni

Source link

Leave a Comment