वरुण धवन ने दुखाया सामंथा का दिल! ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में हुईं मायूस

नई दिल्ली. सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए है. शो के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसने फैंस का काफी ध्यान खींचा है. इस वीडियो में फैंस को सामंथा के चेहरे पर दुख और निराशा झलकते दिख रही है. दरअसल, वरुण धवन इस वायरल वीडियो में अपनी पत्नी नताशा और बेटी के बारे में बात करते दिख रहे हैं. फैमिली के बारे में बात सुनते ही सामंथा का चेहरा मुरझा जाता है.

द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने ‘बनी’ के किरदार से कैसे रिलेट किया था. वो कहते हैं, ‘मैं बनी के किरदार को बेहतर समझ सकता हूं. हालांकि, मैंने इस सीरीज की शूटिंग अपनी बेटी लारा के जन्म से पहले की थी. सीरीज में ‘बनी’ एक परिवार के लिए तड़पता है. मैं इस भावना को बेहतर समझ पाया जब मैं परिवार स्टार्ट करना चाहता था’.

फैंस को नजर आया सामंथा का दुख
वरुण धवन आगे कहते हैं, ‘मैं एक बड़े दौर से गुजरा जब नताशा और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते थे. मैं सोच रहा था कि मैं अपना खुद का परिवार शुरू करना चाहता हूं. मैं उस समय बनी के किरदार से जुड़ा और मुझे काफी जुड़ाव महसूस हुआ’. वरुण इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि तभी सामंथा के फैंस ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस का चेहरा उतर गया है. परिवार की बात सुनते ही वो काफी निराश और दुखी नजर आईं.



Source link