Baba Siddique Death: बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने सबसे पहले लीलावती अस्पताल पहुंचा उनका ये खास करीबी अभिनेता

नई दिल्ली. शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Death) को एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद खबर आई कि उनका निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

बता दें, बाबा सिद्दिकी का नाम बॉलीवुड में भी काफी मशहूर था. वह हर साल इफ्तार पार्टी रखते थे, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होते थे. शाहरुख खान और सलमान खान उनके काफी करीबी थे और दोनों के सालों तक चलते रहे रंजिशों को भी उन्होंने ही खत्म करवाया था, लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता सलमान-शाहरुख से पहले संजय दत्त उनके काफी करीबी थे.



Source link