बुरे दौर से गुजर रहे थे बादशाह, नहीं बना पा रहे थे अच्छे गाने, फिर SRK की एक सलाह ने बदल दी जिंदगी

नई दिल्ली. रैपर और सिंगर बादशाह के गानों को खूब पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका ‘मोरनी’ सॉन्ग बहुत पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में बादशाह ने बताया कि एक समय में वह करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. उस वक्त शाहरुख खान की सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी थी और उन्हें इससे उबरने में काफी हद तक मदद मिली. बादशाह ने यह भी याद किया कि शाहरुख ने उन्हें बताया कि जब वह ब्रेक पर थे, तो उन्होंने सबसे बेहतरीन तरीके से केवल पास्ता बनाना सीखा.

बादशाह के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते हैं, ‘हाल ही में मेरी मुलाकात फ्लाइट में शाहरुख खान से हुई और इससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं अपनी क्रिएटिविटी को लेकर कठिन दौर से गुजर रहा था. पहले उनकी मैनेजर पूजा ददलानी आईं. उन्होंने कहा कि क्या तुम अपनी मॉडलिंग खत्म कर चुके हो? फिर वह वापस गईं और मुझे भी बुलाया. मुझे लगा कि वह अकेली हैं, लेकिन फिर मैंने देखा कि शाहरुख खान भी वहां बैठे हैं.’



Source link

Leave a Comment