बॉलीवुड सुपरस्टार की 1100 करोड़ी फिल्म, थिएटर्स में दोबारा दस्तक देने के लिए हुई तैयार, विदेश में धूम मचाएगी मूवी

नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. इसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी नजर आई थीं.  1100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी ‘जवान’ अब जापान के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘जवान’ फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने जापान में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनकी फिल्म ‘जवान’ जापान में 29 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एटली ने किया था. यह साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी साबित हुई थी.

पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म
एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ शाहरुख खान की पहली फिल्म है. यह पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसमें किंग खान ने जबरदस्त एक्शन किया था. उन्होंने डबल रोल निभाया था. वहीं, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, संजीता भट्टाचार्य और रिद्धि डोगरा भी फिल्म का हिस्सा थे. साउथ स्टार विजय सेतुपति ने ‘जवान’ में खलनायक का रोल निभाया था.



Source link

Leave a Comment