‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज के 29 साल पूरे, काजोल ने खास अंदाज में फैंस को दी करवा चौथ की बधाई

नई दिल्ली. शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज को 29 साल पूरे हो चुके हैं. आज ही दिन यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. खास बात है कि आज करवा चौथ भी है. इस खास मौके पर काजोल ने करवा चौथ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 29 साल पूरे होने की फैंस को खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘डीडीएलजे’ से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे मजेदार कैप्शन भी दिया है.

काजोल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें देखा जा सकता है कि काजोल शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. वहीं, शाहरुख खान उन्हें अपने कंधे पर उठाए हुए हैं. इसके साथ ही काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘करवा चौथ के ओजी (ओरिजनल) को 29 साल पूरे हुए. सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं… आप चाहें तो मराठा मंदिर जाकर फिल्म देख सकते हैं. इसमें 0 कैलोरी है.’ मालूम हो कि मराठा मंदिर थिएटर में आज भी ये फिल्म लगी हुई है.



Source link