फैंस को भाया शरवरी वाघ का वर्कआउट अंदाज, अगली फिल्म के लिए कसी कमर, लिखा- ‘दीपावली खत्म अल्फा शुरू’

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर बेहद रोमांचित हैं. एक्ट्रेस ने सोमवार 11 नवंबर को वर्कआउट की कुछ मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. शरवरी वाघ बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्कआउट तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘दीपावली खत्म अल्फा शुरू.’ उन्होंने फोटो के साथ हैशटैग में लिखा, ‘मंडे मोटिवेशन.’ तस्वीरों में एक्ट्रेस ‘बारबेल रो’ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई है.

शरवरी वाघ फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट ‘अल्फा’ की शूटिंग में बिजी हैं और अपनी भूमिका में पूरी तरह से डूबने के लिए जमकर मेहनत करती नजर आ रही हैं. ‘अल्फा’ में शरवरी के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन ‘द रेलवे मैन’ फेम डायरेक्टर शिव रवैल ने किया है. आलिया और शरवरी दोनों कश्मीर की सुंदर वादियों में शूटिंग कर रही हैं. शरवरी ने बातचीत के दौरान बताया था कि वे आलिया भट्ट की फैन हैं और उनकी एक्टिंग को पसंद करती हैं. आलिया ने कहा कि यह एक सपना सच होने जैसा था, क्योंकि जब से मैंने आलिया की फिल्में देखी हैं, तब से मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.’

(फोटो साभार: Instagram@sharvari)

25 दिसंबर को रिलीज होगी ‘अल्फा’
‘अल्फा’ इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले, एक्ट्रेस ने दीपावली पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह फैमिली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ शरवरी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी आई, बाबा, कस्तू, एरी और मिसो. पी.एस. बिना तैयारी के फैमिली फोटो कैसी होती है. हम सभी की ओर से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, शुभ दीपावली.’ शरवरी वाघ बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से कुछ लोकप्रिय हैं.

Tags: Sharvari Wagh

Source link