‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद शिरडी पहुंचीं श्रद्धा कपूर, साईं बाबा का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ की सफलता से नए पैमाने गढ़ दिए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक्ट्रेस की देशभर में फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. फिल्म को चारों ओर से जबरदस्त प्यार मिला है और श्रद्धा ने पहली फीमेल लीड के रूप में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए श्रद्धा ने शिरडी साईं बाबा के मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया.

श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके कैप्शन में लिखा है, ओम साईं राम.’ इसके अलावा, उन्होंने सबसे बड़े गरबा समारोह में भाग लेते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके साथ हजारों फैंस भी शामिल हुए. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ये रात, ये लोग, तारों का किनारा.’ श्रद्धा इस नवरात्रि ‘स्त्री शक्ति’ का जश्न मना रही हैं. वे ‘स्ट्री 2’ की सफलता के साथ न केवल जनता के दिलों को जीत रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं.

(फोटो साभार: Instagram@vshraddhakapoor)

फिल्म से श्रद्धा कपूर ने अपने करियर में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. बता दें कि श्रद्धा कपूर साल 2014 से फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में जगह बना रही हैं. वे साल 2016 में फोर्ब्स एशिया के 30 अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल हुई थीं. वे बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 की फिल्म ‘तीन पत्ती’ से की थी. वे इसके बाद ‘लव का द एंड’ में नजर आईं.

Shraddha Kapoor, Shraddha Kapoor news, Shraddha Kapoor movies, Shraddha Kapoor husband, Shraddha Kapoor family, Shraddha Kapoor instagram, श्रद्धा कपूर, श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पोस्ट

(फोटो साभार: Instagram@shraddhakapoor)

‘आशिकी 2’ से मिली थी बड़ी सफलता
श्रद्धा कपूर साल 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ से बेहद लोकप्रिय हो गई थीं, जिसके लिए फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में भी दिलचस्प रोल निभाया था. रोमांटिक थ्रिलर ‘एक विलेन’ में उन्हें काफी पसंद किया गया. ‘छिछोरे’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने उनके स्टारडम में इजाफा ही किया.

Tags: Shraddha kapoor

Source link