सचेत टंडन के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म, सिंगर ने दिखाई लाडले की पहली झलक

नई दिल्ली. मशहूर कंपोजर-गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है. सचेत और परंपरा के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. परंपरा ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी झलक दिखाते हुए सचेत ने अपनी खुशियां फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की.

इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट साझा कर सचेत ने जज्बात भी शेयर किए और प्रशंसकों को बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली. पोस्ट साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.’

सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है. दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है.



Source link

Leave a Comment