‘गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप…’ Singham Again के ट्रेलर को और दमदार बनाते हैं ये 7 डायलॉग्स

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंगम अगेन’ का ट्रेलर आज यानी 7 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. इसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के किरदारों की झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर से साफ हो गया है कि ‘सिंघम’ अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में ‘रामायण’ की झलक भी दिखती है. राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे पौराणिक किरदारों का जिक्र किया गया है. इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन तो है ही, साथ ही ऐसे डायलॉग्स भी हैं जो फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देते हैं. चलिए हम आपको उन डायलॉग्स के बारे में बताते हैं.

यहां पर देखिए ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर

‘सिंघम अगेन’ के 7 दमदार डायलॉग्स
अर्जुन कपूर- ये कलयुग है कलयुग, इस बार रावण जीतेगा.
अजय देवगन- गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले, पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है.
करीना कपूर– दया दरवाजा तोड़.
अजय देवगन- भारत की ये प्रथा रही है, सीता मां का हरण हुआ तो लंका जली है.
अर्जुन कपूर- तेरी रामायण का रावण हूं मैं.
अजय देवगन– तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर तो करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है.
दीपिका पादुकोण- मैं सिंघम नहीं, मैं लेडी सिंघम है रे.

दिवाली पर दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’
गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं. इससे पहले कॉप यूनिवर्स में ‘सिंघम’, ‘सिंघम अगेन’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं. इन सभी फिल्मों का निर्देशन रोहित शेट्टी ने ही किया है. सिंघम, सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन नजर आए थे. सिम्बा में रणवीर सिंह और फिर सूर्यवंशी में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. सिंघम अगेन ने कॉप यूनिवर्स के सभी हीरो नजर आएंगे. यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Tags: Ajay Devgn, Arjun kapoor, Bollywood film, Deepika padukone, Entertainment news., Kareena kapoor

Source link