सोहा अली खान ने दशहरा सेलिब्रेशन की दिखाईं प्यारी PHOTOS, पति कुणाल खेमू ने किया गरबा

नई दिल्ली: पटौदी परिवार की लाडली सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ खूबसूरत तरीके से दशहरा मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्लाइड शेयर की है, जिसमें नवरात्रि और दशहरा सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और क्लिप्स शामिल हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस और उनकी बेटी प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रही हैं.

इनाया और कुणाल दूसरे वीडियो में केक खाते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में कुणाल अपने परफेक्ट गरबा मूव्स भी दिखा रहे हैं. सोहा ने कैप्शन लिखा, ‘खाओ, प्रार्थना करो, प्यार करो और नाचो.’ सोहा ने इस महीने की शुरुआत में अपना 46 वां जन्मदिन मनाया था. वे 2014 में पेरिस में सगाई करने के बाद जनवरी 2015 में कुणाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. वे 2009 से डेटिंग कर रहे थे. दोनों ने सितंबर 2017 में अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू खान को जन्म दिया था.



Source link