VIDEO: सोनाक्षी सिन्हा को किस बात का है तनाव? शादी से 2 दिन पहले बदला तेवर, मुंह घुमाया और सरपट निकल गईं

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा के ‘मामा’ पहलाज निहलानी शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी दोस्त हैं. वे उनके परिवार को बहुत करीब से जानते हैं. उन्होंने पिछले इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी के संकेत दिए, तो अफवाहें छा गईं कि वे जहीर इकबाल से बेटी की शादी में नहीं पहुंचेंगे, लेकिन दिग्गज एक्टर ने प्रीवेडिंग फंक्शन में दामाद के साथ आकर तमाम अफवाहों का खंडर कर दिया. मगर सोनाक्षी सिन्हा के ताजा वीडियो ने फैंस के मन कई शंकाएं पैदा कर दी हैं. दरअसल, वे वीडियो में काफी तनाव में दिख रही हैं.

वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपनी कार से निकलकर घर में घुसती दिख रही हैं. वे पास ही खड़े पैपराजी की उपेक्षा कर देती हैं, जो उनसे इंटरैक्शन करने की कोशिश कर रहे थे. एक्ट्रेस ने एक शब्द नहीं कहा, लेकिन उनके हावभाव को देखकर लगता है कि वे तनाव में हैं. लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि शादी से दो दिन उन्हें अब किस बात का तनाव है?



Source link