पति संग मालदीव पहुंचीं सोनम कपूर, बहनोई करण बुलानी का मनाया बर्थडे, शेयर कीं PHOTOS

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशनिस्टा सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर और पति आनंद आहूजा के साथ मालदीव में बहनोई करण बुलानी का जन्मदिन मनाया. सोनम कपूर ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म बनाने वाले करण के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पूरी फैमिली हॉलीडे मूड में दिख रही है. सोनम की इन तस्वीरों में उनके बेटे वायु भी दिख रहे हैं. करण बुलानी के साथ नन्हे वायु की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिख रही है.

एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अद्भुत, करण बुलानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपकी पॉजिटिविटी और जुनून हम सभी को प्रेरित करते हैं. आभारी हूं कि आप हमारे घर का हिस्सा हैं. रोमांच, हंसी और यादगार पलों का एक और साल! ढेर सारा प्यार!’ वहीं, रिया ने अपने पति के लिए एक खास नोट शेयर किया और बीच पर मूवी देखते हुए कई क्लिप पोस्ट कीं.

(फोटो साभार: Instagram@sonamkapoor)

रिया ने पति को यूं किया विश
रिया ने लिखा, ‘हर शाम आपके साथ खुश करण बुलानी हैप्पी बर्थडे, आई लव यू… स्लाइड 1, मेरा पसंदीदा लड़का हमारी पसंदीदा फिल्म देख रहा है. स्लाइड 2, उसका पसंदीदा सीन. स्लाइड 3, शादी की अंगूठी यादगार शाम के लिए शुक्रिया.’ रिया और करण लगभग 10 साल से डेटिंग कर रहे थे और 2021 में परिवारवालों की मौजूदगी में दोनों ने शादी की.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं सोनम कपूर
सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने “ब्रेकफास्ट ऑफ चैंपियंस” की झलक दिखाई थी. जिसमें उनके हाथों में दवाइयां थीं. 39 साल की एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में अपने डॉक्टर को भी टैग किया था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि गोलियां किस लिए ले रही हैं, लेकिन फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर डॉक्टर के बायो से पता चलता है कि वह ‘आंत और त्वचा’ को डिटॉक्स करने की गोलियां ले रही हैं.

Tags: Sonam kapoor

Source link