35 की उम्र में श्रीजिता डे बनीं दूसरी बार दुल्हन, बंगाली रीति-रिवाजों से की शादी, PHOTOS वायरल

नई दिल्ली: टेलीविजन जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने अपने पार्टनर माइकल ब्लोहम-पेप से शादी कर ली है. उन्होंने गोवा में बंगाली रीति रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग की. उन्होंने सेरेमनी की मनमोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ‘उतरन’ एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘जीवन भर के लिए संजोया, हमेशा के लिए हो गए.’

श्रीजिता और ब्लोहम-पेप पिछले साल जर्मनी में एक कैथोलिक सेरेमनी में एक-दूजे के साथ नजर आए थे. शादी से पहले एक्ट्रेस ने मेहंदी, हल्दी और संगीत समेत अन्य फंक्शन की तस्वीरें शेयर करके फैंस को प्री-वेडिंग की झलक दिखाई थी. शादी की तस्वीरों में कपल बेहद प्यारा और रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है. शादी के दिन श्रीजिता मैरून और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं. वहीं, उन्होंने बालों को ताजे फूलों को लगाकर बन स्टाइल बनाया. माइकल सफेद और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने नजर आए.

(फोटो साभार: Instagram@sreejita_de@plushaffairs)

एक्ट्रेस ने प्रीवेडिंग की भी दिखाई झलकियां
एक्ट्रेस ने फूलों के चादर के साथ मंडप में एंट्री की थी. उनके पति फिल्मी अंदाज में बाइक पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले, एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी शेयर की थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक कहानी जो हमारे बच्चे अपने बच्चों को बताएंगे. प्यार, साथ और इस दुनिया से परे! हमेशा हमेशा के लिए. हमारी मेहंदी सेरेमनी की कुछ झलकियां.’

sreejita de, sreejita de marriage, sreejita de husband, sreejita de instagram, sreejita de net worth, sreejita de age, sreejita de wikipedia, श्रीजिता डे, श्रीजिता डे हसबैंड

(फोटो साभार: Instagram@sreejita_de@plushaffairs)

शो ‘उतरन’ से मशहूर हुई थीं श्रीजिता
श्रीजिता डे और माइकल लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. माइकल ने 2021 में पेरिस में एक जगह पर रोमांटिक अंदाज में एक्ट्रेस को प्रपोज किया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीजिता ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो ‘उतरन’ में काम किया था. शो में उन्होंने मुक्ता राठौड़ की भूमिका निभाई थी. इसके बाद, उन्होंने स्टार प्लस के थ्रिलर ‘नजर’ में काम किया था. इस शो में उनके किरदार का नाम ‘दिलरुबा’ था. इसके साथ ही श्रीजिता ‘ये जादू है जिन्न का’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’, ‘पिया रंगरेज’ और ‘बिग बॉस 16’ में भी नजर आ चुकी हैं.

Tags: Tv actresses

Source link