सूर्या ने आगे बढ़कर काजल अग्रवाल के पति से मिलाया हाथ, फैंस को भाया साउथ स्टार का अंदाज, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. तमिल स्टार सूर्या आज यानी 19 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उनकी को-एक्ट्रेस रह चुकीं काजल अग्रवाल से मुलाकात हुई. वह बेटे नील और पति गौतम किचलू के साथ एयपोर्ट पर थीं. सूर्या ने एयरपोर्ट पर जिस अंदाज में काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू से मुलाकात की, वो फैंस को बहुत पसंद आया. एयरपोर्ट से दोनों सितारों की मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर सूर्या को अचानक देखकर काजोल खुश जाती हैं और फिर दोनों एक-दूसरे से हैंडशेक करते हैं. काजोल अपने बेटे नील को गोद में लिए हुए नजर आती हैं. वह सूर्या से बात करने लगती हैं और फिर कहती हैं कि मैं आपको अपने हसबैंड से मिलवाती हूं. वह पति गौतम किचलू को आवाज देती हैं. इसके बाद सूर्या खुद आगे बढ़कर गौतम के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद तीनों पैपराजी के सामने फोटोज भी क्लिक करवाते हैं.

यूजर्स ने की सूर्या के हंबल जेस्चर की तारीफ
सूर्या ने जिस तरह से आगे बढ़कर काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू से हाथ मिलाया, वह अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स सूर्या के हंबल जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें डाउन टू अर्थ एक्टर बताया तो किसी ने साउथ का असली हीरो कहा है.



Source link