‘छोटी बच्ची हो क्या? ‘हीरोपंति’ स्टार टाइगर श्रॉफ ने जीता फैंस का दिल, डिमांड पर सुनाया पसंदीदा डायलॉग

नई दिल्ली. इस दिवाली पार्टी से टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जब उनके सामने फैंस ने उनसे उनका कोई डायलॉग बोलने को कहा तो टाइगर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने फैंस की डिमांड पर डायलॉग सुनाया.

बेहतरीन डांसर और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने फैंस का खासा ध्यान रखते हैं. एक इवेंट में पहुंचे अभिनेता ने फैंस के आग्रह पर अपनी सफल फिल्म का पसंदीदा डायलॉग सुनाया. अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में उनके फैंस चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और उनसे एक डायलॉग सुनाने की डिमांड कर रहे हैं. टाइगर ने भी फैंस को खुश करते हुए अपना एक डायलॉग सुना डाला.

जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे देवानंद, कभी उसी को जड़ दिया था थप्पड़, देखती ही रह गई थीं विलेन नानी

टाइगर ने फिर जीता फैंस का दिल
सामने आए वीडियो में टाइगर फैंस की भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान उनके फैंस उनसे ‘सर, एक डायलॉग तो बनता है’ चिल्लाने लगते हैं. इस पर अभिनेता माइक थामते हैं और कहते हैं ’यार आप लोगों को पता तो है कि कौन सा डायलॉग है, आप ही लोग बोल दो’.इसके बाद भीड़ की आवाज के साथ टाइगर चिल्लाते हुए कहते हैं ‘छोटी बच्ची हो क्या?’

अजय देवगन को भी सपोर्ट करते आए नजर
अभिनेता दिवाली पर आ रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे. ‘छोटी बच्ची हो क्या?’ टाइगर श्रॉफ की साल 2022 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का फेमस डायलॉग है, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य कलाकारों के तौर पर थे. फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया, जिसे रजत अरोड़ा ने लिखा है और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने इसका निर्माण किया है.

बता दें कि कई सितारों से सजी ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ‘छोटे मियां बड़े मियां’ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई में प्रमोशन करने के लिए निकले थे.इस दौरान दोनों अभिनेता फोटोग्राफर्स को पोज द‍ेते भी नजर आए

Tags: Entertainment news., Tiger Shroff

Source link