OPINION: दीपिका पादुकोण को ट्रोल करने वालों, तुम क्या जानो प्रेग्नेंसी का दर्द

नई दिल्ली. आज के समय में ट्रोल शब्दव बहुत ही आम हो गया है, जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए था. अगर कोई शख्स गलत कर रहा है तो सोशल मीडिया पर उसका ट्रोल होना उचित हो सकता है, लेकिन बिना किसी वजह के किसी को ट्रोल करना गतल है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें बेवजह कुछ नेटिजेंस ट्रोल किए जा रहे हैं और उनमें से एक हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण.

प्रेग्नेंसी को बहुत ही पर्सनल रखा जाता है और ये बात आम है. दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं या नहीं… पिछले कई दिनों इस बात को लेकर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था. उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बताया जा रहा था. जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती हैं, तो उन्हें कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. वह शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहती हैं. ऐसे कंडीशन में किसी को ट्रोल करने वालों तुम क्या जानोगे प्रेग्नेंसी का दर्द.

(फोटो साभार-instagram@deepikapadukone)

ऐसे में किसी महिला को ट्रोल करना बिलकुल भी जायज नहीं है. ये तो होना ही नहीं चाहिए था, इस तरह के विषय पर किसी को ट्रोल करना कहीं से भी उचित साबित नहीं होता. ट्रोल से तंग आकर आखिरकार दीपिका ने कल अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेबी बंप की एक फोटो शेयर कर, उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘बस.. अब बहुत हुआ’.



Source link