‘जीजा जी आ गए…’ सोनाक्षी सिन्हा की शादी का Unseen Video, एक्ट्रेस बोलीं- ‘यह एकदम सही था’

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. उन्होंने सबसे पहले रजिस्टर मैरिज की, फिर मुंबई में एक रिसेप्शन भी रखा, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. शोदी के बाद, सोनाक्षी और जहीर की कई सारी तस्वीरें सामने आईं. दोनों के रिसेप्शन के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

वहीं, अब सोनाक्षी और जहीर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे खुद सोनाक्षी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोनाक्षी के शेयर करते ही उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. दरअसल, ये वीडियो उनकी रजिस्टर मैरिज के दौरान का है, जिसमें दोनों के परिवार वाले और फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में, आप सोनाक्षी के दोस्तों की आवाज भी सुन सकते हैं, जो ‘जीजा जी आ गए…’ कहकर चिल्ला रही हैं और सभी लोग हंस भी रहे हैं.



Source link