नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश भी नजर आएंगी. अपनी फिल्म को प्रमोट करने में वरुण धवन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ताज होटल के सामने डांस करते हुए नजर आए. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ताज होटल के सामने बोट पर ‘नैन मटक्का’ गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आपने कभी आइकॉनिक जगह पर डांस किया है? अच्छी वाइब्स के साथ ताज मुंबई के बाहर नैन मटक्का’. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म के रिलीज की तारीख बताते हुए लिखा कि क्रिसमस पर ‘बेबी जॉन’.