एयरपोर्ट पर दिखे वरुण धवन, कुत्ता लेकर पीछे दौड़ी महिला, सिक्योरिटी ने रोका तो किया ये खुलासा

नई दिल्ली. वरुण धवन जितने कमाल के एक्टर हैं, उतने ही शानदार वो इंसान भी हैं. इन दिनों वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर हाल ही में यूएई के अबू धाबी में यास द्वीप पर एक UFC कार्यक्रम में शामिल हुए. रविवार शाम को मुंबई वापस लौटते हुए एयरपोर्ट पर एक्टर की एक फैन ने उनका खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया.

सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में एक महिला वरुण धवन के पीछे भागते हुए दिख रही हैं. वो कैमरे के सामने आकर कहती हैं, ‘मैं ये बात सबके सामने कहना चाहती हूं कि मेरी बेटी बीमार थी और अस्पताल में भर्ती थी. वरुण धवन वहां थे और वो मुझे जानते भी नहीं, लेकिन फिर भी वो मुझसे मिलने आए. वो कमाल के इंसान हैं.’

फैन ने वरुण धवन का जताया आभार
महिला फैन ने एयरपोर्ट पर रुक कर वरुण धवन का सबके सामने आभार जताया. इसके बाद एक्टर ने फैन की बेटी का हालचाल पूछा. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके वरुण के व्यवहार की तारीफ की है.



Source link