यश चोपड़ा की यादगार शादी, थ्रोबैक VIDEO में दिखे कई सितारे, कितनों को पहचान सकते हैं आप?

नई दिल्ली: यश चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई रोमांटिक फिल्में बनाई हैं, मगर उन्होंने पामेला चोपड़ा से अरेंज मैरिज की थी. दोनों के परिवार एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. उन्होंने 1970 में शादी की थी. आज उनके दोनों बेटे फिल्ममेकिंग से जुड़े हैं. यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी को जीवनसाथी बनाया. बहरहाल, यश और पामेला की शादी का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिमी ग्रेवाल, शशि कपूर, मुमताज, बीआर चोपड़ा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.

यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा कॉमन फ्रेंड रोमेश शर्मा के जरिये मिले थे. पामेल ने एक इंटरव्यू मे खुलासा किया था कि रोमेश ने दोनों की मीटिंग की व्यवस्था की थी, जो बेहद खराब थी. वे तब एक एयरलाइन में काम कर रही थीं और छोटे बाल रखती थीं. पामेला ने पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था कि यश चोपड़ा ज्यादा नहीं बोले और वहां शर्मिंदगी भरी चुप्पी थी.



Source link