‘मुस्लिम बन गया, अब उमराह पर जा रहा है’, Yo Yo Honey Singh हुए ट्रोल, महंगा पड़ा कंदूरा पहनना

नई दिल्ली. इंडियन रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं, अपनी पर्सनल लाइफ और अतरंगी स्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियां बटौरते हैं. तलाक के बाद हाल ही में वह सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी के जश्न में शामिल हुए, जिसके कई वीडियोज वायरल हुए. सोनाक्षी की शादी के 17 दिनों के बाद खबरें आईं कि हनी सिंह को फिर से प्यार हो गया है. लेकिन इधर प्यार की खबरें सुर्खियां बटौर रही थीं और उधर उन्हें लोगों ने ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. इसके पीछे कारण बना उनका कंदूरा या चोगा पहनना.

यो यो हनी सिंह अब मुस्लिम बन गए हैं. ये हम नहीं कह रहे. ये तो सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं, जिन्होंने रैपर को कंदूरा पहने देखा. एक वीडियो हनी सिंह का वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके स्टाइल को देख फैंस ये कयास लगाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल, विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वीडियो में वह कंदूरा पहने दिख रहे हैं, जिसे उमराह के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पहनते हैं. वीडियो में एक फैन उनके पैर छूता है, तो सिंगर कहते हैं कि अरे…अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं मैं. वीडियो में उनके स्टाइल की वजह से फैंस उनपर शक की नजरों से देख रहे हैं.



Source link