2 बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक ने तोड़ी चौथी शादी पर चुप्पी, भड़कीं पायल- ‘हम पागल नहीं हैं…’

नई दिल्ली. 2 बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट रहे अरमान इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है. करवाचौथ के बाद अफवाहें शुरू हुईं कि 2 बीवियों वाले यूट्यूबर ने अब अपने बच्चों की देखभाल करने वाली से शादी कर ली है. इन अफवाहों पर अरमान ने चुप्पी तोड़ी है. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने भी इस बारे में बात की और खुले तौर कहा- ‘हम पागल नहीं हैं…’

अरमान मलिक ने वायरल खबरों के सिर्फ अफवाहें करार दिया और अपनी चौथी शादी की खबरों को खारिज कर दिया. उनकी पत्नी पायल ने भी उनके हालिया व्लॉग में प्रतिक्रिया व्यक्त की.

‘उसकी लाइफ, उसकी मर्जी’
हाल ही में, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने लक्ष्य संग शादी पर चुप्पी तोड़ी है. अरमान ने कहा, ‘बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने फिर शादी कर ली. लक्ष्य के हाथ में संदीप है तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप कौर, संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है. जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो और जिससे उसकी सगाई होने वाली है क्या पता है उसका नाम संदीप हो. अगर किसी को दिखाना होगा तो अच्छे से दिखाएगा. उसकी लाइफ है. उसकी मर्जी है.’

ट्रोलिंग पर भड़कीं पायल
अरमान की बातों को सुनने के बाद पायल भी भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि अरमान जी ने तो जवाब दे ही दिया है, लेकिन मैं भी दे देती हूं. बहुत सारे लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं कि सब हमसे जवाब चाहते हैं. लोग कह रहे हैं हम आपके सब्सक्राइबर हैं. हमें जवाब चाहिए. पायल ने आगे कहा- पायल ने कहा, ‘सिर्फ मैं और कृतिका उसकी पत्नियां हैं. हम पागल नहीं हैं कि ये देखेंगे. एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं. हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे. इतने पागल नहीं हैं हम.’

2011 में पहली और 2018 में दूसरी शादी
आपको बता दें कि अरमान ने 2011 में पायल से शादी की और दोनों एक बेटे चिरायु मलिक के माता-पिता हैं. छह साल बाद, 2018 में, उन्होंने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना, पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली. दिसंबर 2022 में, YouTuber ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया जब उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की प्रेंग्नेंसी की घोषणा की. अरमान चार बच्चों के पिता हैं – चिरायु, तुबा, अयान और ज़ैद.

Tags: Entertainment news., Social Viral

Source link