जीनत अमान को याद आए बचपन के दिन, स्कूल ड्रेस पहनकर खिंचवाई PHOTOS, बोलीं- ‘मेरे दोस्त को…’

02

जीनत अमान ने कहा, ‘मेरे दोस्तों को मजाक करना पसंद है. उनका कहना है कि एक शानदार बचपन आपको आगे जीवन में निराशा की ओर ले जाता है. बेशक वे बचकानी बातें कर रहे हैं, लेकिन इस बयान में सच्चाई का एक अंश है. अगर शुरुआती साल प्यार से भरे हैं, क्रूरता से अछूते हैं और दोस्ती से भरे हुए हैं, तो जवानी की सच्चाई एक झटके के रूप में सामने आ सकती है! (फोटो साभार: Instagram@thezeenataman)

Source link