देव आनंद की फिल्म से हुआ रिजेक्ट, अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर में मिली जगह, 46 साल बाद भी सुपरहिट है गाना

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती है. अब जीनत अमान ने साल 1978 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डॉन’ के गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि यह गाना ‘डॉन’ फिल्म के लिए नहीं बना था.

इंस्टाग्राम हैंडल पर जीनत अमान ने ‘डॉन’ का सुपरहिट गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ का वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा. ‘अगर आप इंडस्ट्री में काम करते हैं और आपको किस्मत का साथ मिला है, तो आपको स्थायी पहचान बनाने के लिए एक छोटी सी भूमिका भी मैजिक कर सकती है. खइके पान बनारसवाला गाना देव आनंद की बनारसी बाबू फिल्म के लिए बनाया गया था, लेकिन इसे रिजेक्ट कर दिया गया. निर्देशक चंद्रा बरोट ने अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ की शूटिंग पूरी कर ली थी.’

‘डॉन’ में क्यों इस्तेमाल हुआ गाना?
उन्होंने लिखा, ‘निर्देशक को यह एहसास हुआ कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म में इंटरवल के बाद कुछ हल्के-फुल्के सीन्स की जरूरत है. इसलिए फिल्म की शूटिंग होने के बाद एक नया वीडियो महबूब स्टूडियो में शूट किया गया. चटकदार, व्यंग्य से भरे बोल, एक अनूठा बीट, किशोर कुमार की आवाज और बच्चन के जोशीले अभिनय के साथ ‘खइके पान बनारस वाला’ आश्चर्यजनक हिट बनकर उभरा.’



Source link

Leave a Comment