Vivo T3 Pro 5G: वीवो टी3 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी, जिसे अब आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. आइए हम आपको इस फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स, वेरिएंट्स, प्राइस और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन दी है, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ आता है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करता है.
बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ 8MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है.
फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काम करेगा.
बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और GPS समेत कनेक्टिविटी के कई फीचर्स दिए गए हैं.
कलर्स और अन्य फीचर्स: इस फोन को कंपनी ने सैंडस्टोन ओरेंज और ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. IP64 rating, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
वेरिएंट्स, कीमत, बिक्री और ऑफर्स
वीवो के इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जो इस प्रकार हैं:
- पहला वेरिएंट – 8GB+128GB – ₹24,999
- दूसरा वेरिएंट – 8GB+256GB – ₹26,999
Vivo T3 Pro की बिक्री 3 सितंबर की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी. ग्राहक अगर इस फोन को HDFC Bank या ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो उन्हें 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Telegram Ban: भारत में टेलीग्राम बैन हुआ तो क्या होगा? जानें बेस्ट-5 अल्टरनेटिव ऑप्शन्स