सस्ता हुआ प्रीपेड रिचार्ज प्लान, रोजाना मात्र ₹10 खर्च कर पाएं कुल 72GB डेटा!

Vodafone Idea ने अपने एक रिचार्ज प्लान की कीमत को एक बार फिर कम कर दिया है. दरअसल, वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई कंपनी अपने यूज़र्स के लिए 719 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती थी. इस रिचार्ज प्लान को कंपनी ने जुलाई में हुई प्राइस हाइक के बाद महंगा कर दिया था.

दरअसल, जुलाई के महीने से जियो और एयरटेल के साथ-साथ वीआई ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उसी वक्त इस कंपनी ने अपने 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत को बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया था. अब वीआई ने अपने इस प्लान को दोबारा से 719 रुपये की पुरानी कीमत में लॉन्च किया है. आइए हम आपको वीआई के इस प्लान के बारे में बताते हैं.

वोडाफोन-आइडिया का 719 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ वीआई यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ रोज 1GB Data और 100 SMS की सुविधा मिलती है. वीआई का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, इसलिए इस प्लान के साथ यूज़र्स को 72 दिनों की वैधता मिलती है. 

इस प्लान के साथ यूज़र्स को किसी ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. लिहाजा, वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान के साथ यूज़र्स को कुल 72 जीबी डेटा मिलता है और यूज़र्स को इस प्लान के लिए प्रतिदिन औसतन 9.98 रुपये यानी करीब 10 रुपये का खर्च पड़ता है.

Jio का 799 रुपये वाला प्लान

इस प्राइस रेंज में रिलायंस जियो कंपनी का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 799 रुपये में मिलता है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. 

इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इस हिसाब से यूज़र्स को कुल मिलाकर 126GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो ऐप्स, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे कुछ अन्य सर्विसेज़ के बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:

Free Fire MAX Wall Royale इवेंट: किस्मत आजमाएं, इनाम पाएं!

Source link