Christmas & New Year Party: सितारों से भरे आमसान, आपस में टकराती समुद्री लहरें और फिजाओं में फैली नमकीन हवाओं के बीच मशाल की रोशनी में नाचती परछाइयां पार्टी की रंगत को कई बहुत खास बना देते हैं. आप भी इन परछाइयों का हिस्सा बनकर अपनी क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को खास बनाना चाहते हैं तो गोवा से केरल तक पार्टी के लिए खासतौर पर तैयार हो रहे सी-बीच (Sea Beach) आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
तो चलिए, अब हम आपको बताते हैं उन दस सी-बीच का एड्रेस, जहां जाकर आप शाम को बेहद यादगार बना सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 08:32 IST