IPO News: एनबीएफसी एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईपीओ के दस्तावेज किए जमा, 3,500 करोड़ रुपये का होगा इश्यू

नई दिल्ली. अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए मौका आने वाला है. एनबीएफसी एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपये तक की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. ऑफर फॉर सेल के तहत, ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन और केदारा कैपिटल ग्रोथ फंड-3 शेयर बेचेंगे.

ये भी पढ़ें- HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, इस रकम का UPI ट्रांजैक्शन किए तो नहीं आएगा SMS

क्या करती है कंपनी
कंपनी छात्रों को एजुकेशन लोन देने से लेकर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन तक को एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लोन मुहैया कराती है. मार्च 2024 तक एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में दूसरी सबसे बड़ी शिक्षा-केंद्रित एनबीएफसी है. कंपनी का एयूएम 31 मार्च, 2022 तक 48,35.6 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 31 मार्च, 2023 तक 8646 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, 31 मार्च, 2024 तक 13,303 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: IPO, Share market

Source link