नई दिल्ली. दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) शेयरों की धड़ाधड़ बिक्री कर रहे हैं. उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने दूसरी तिमाही के दौरान कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची है. इतना ही नहीं, वॉरेन बफे ने सबसे भरोसेमंद ऐपल (Apple) में अपनी हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी तक घटा ली है. कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, उसने दूसरी तिमाही के दौरान कुल 75.5 अरब डॉलर के शेयर बेचे.
इस भारी बिकवाली के चलते वॉरेन बफे के पास मौजूद कैश रिजर्व अब 276.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग अर्निंग बढ़कर 11.6 अरब डॉलर हो गई.
बर्कशायर ने Apple में बेची अपनी करीब 50% हिस्सेदारी
बर्कशायर की फाइलिंग से यह भी पता चला कि पहली तिमाही में अपने ऐपल निवेश में 13 फीसदी की कटौती करने के बाद कंपनी दूसरी तिमाही में अपने शेष ऐपल स्टॉक का लगभग 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आगे बढ़ी.
बैंक ऑफ अमेरिका में भी घटाई हिस्सेदारी
हाल ही में बर्कशायर ने बैंक ऑफ अमेरिका में भी अपनी हिस्सेदारी काफी हद तक कम कर दी है, जो पहले ऐपल के बाद कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक होल्डिंग थी. बर्कशायर ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 12.15 फीसदी कर दी, जिसकी वैल्यू शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 35 अरब डॉलर से ज्यादा थी. यह बिकवाली तब हुई जब बैंक ऑफ अमेरिका के शेयरों में अक्टूबर के अंत से लेकर जुलाई में बर्कशायर द्वारा बिक्री शुरू करने तक 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मई में बर्कशायर की एनुअल मीटिंग में बफे ने न्यूनतम रिस्क और हाई रिटर्न क्षमता वाले निवेश को प्राथमिकता देने पर जोर दिया था.
पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी से गिरावट का संकेत
बफे की ओर से दूसरी तिमाही में 75.5 अरब डॉलर वैल्यू के शेयर बेचे जाने की खबर से अमेरिकी शेयर बाजार के लिए एक नाजुक समय आ गया है. उम्मीद से कम जॉब रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली हुई. निवेशकों के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं क्योंकि इकोनॉमिक इंडिकेटर्स अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी से गिरावट का संकेत दे रहे हैं. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) अब एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. सिटी और जेपी मॉर्गन सहित कई प्रमुख वॉल स्ट्रीट बैंक अब फेड से सितंबर और नवंबर में आगामी बैठकों में बीपीएस दर में कटौती लागू करने का आह्वान कर रहे हैं.
Tags: Share market, Stock market, Warren Buffett
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 17:59 IST