‘मैं बात नहीं कर सकता आपसे’ IC 814 Controversy पर पूछे गए एक सवाल पर भड़के अनुभव सिन्हा

नई दिल्ली. फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की ‘आईसी814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज पिछले हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही ये सीरीज विवादों में आ गई है. इसमें मुस्लिम आतंकवादियों के नामों को हिंदू नामों से बदलने के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर दर्शकों का एक वर्ग ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ जमकर आलोचना कर रहा है. इस बीच जब अनुभव सिन्हा से सीरीज पर लग रहे आरोपों को लेकर सवाल किया गया, तो वह बुरी तरह भड़क गए और जवाब देने से मना कर दिया.

मंगलवार को ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अनुभव सिन्हा से सीरीज पर लग रहे आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया? अनुभव सिन्हा ने जवाब देने के बदले पूछा- ‘क्या आपने सीरीज देखी है?’ उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार पूछा कि क्या आपने सीरीज देखी है? जब इस सवाल का जवाब नहीं मिला, तो अनुभव सिन्हा भड़क गए और कहा- ‘मैं बात नहीं कर सकता हूं आपसे, आपने सीरीज ही नहीं देखी है.’



Source link