BIG BOSS OTT 3: पायल मलिक ने विशाल पर लगाया आरोप, खास दोस्त शिवांगी को देख रो पड़े साई केतन

नई दिल्ली (शिवाली केशरी): ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने धमाकेदार एंट्री की. वीकेंड का वार शुरु होने से पहले दर्शकों ने एक हफ्ते के पूरे एपिसोड का रिकेप देखा. जहां गार्डन में विशाल पांडे और लव कटारिया इशारों-इशारों में कृतिका मलिक को लेकर बात कर रहे थे, वहीं किचन एरिया में घरवाले चर्चा करते नजर कि अगर वो बाहर बैठे दर्शक होते, तो वे किसे एलिमिनेट करते.

अरमान मलिक ने नैजी पर खाने को लेकर तंज कसा, कहा- ‘खुद का कटोरा पहले भर जाता है, जिससे बाकियों में बराबर में खाना नहीं बट पाता, लेकिन साई केतन राव ने नैजी का साथ देते हुए कहा कि नैजी हमेशा बराबर खाना बांटता है. किचन एरिया में हुई चर्चा पर चंद्रिका दीक्षित और अरमान मलिक के बीच बहस हुई! ‘वड़ा पाव गर्ल’ ने कहा कि अगर उनके अंदर सुनने की हिम्मत नहीं है, तो इस तरह का गेम ना खेला करें. इसके बाद नैजी और लव कटारिया ने आपस के गिले-शिकवे मिटाए और एक हो गए.



Source link