Bigg Boss OTT 3 Contestant Armaan Malik 2 Wives : मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो बीवियों के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ पर पहुंचे, तो अनिल कपूर ने उन्हें लीजेंड बताकर अभिवादन किया. यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ दिक्कत यह है कि उन्हें दो बीवियों की वजह से सोने के लिए ट्रिपल बैड चाहिए. होस्ट अनिल कपूर ने पूछा किअगर उन्हें सोने के लिए डबल बैड ही दिया जाए, तो वे किसके के साथ बेड शेयर करेंगे? यूट्यूबर ने दोनों पत्नियों के बीच तुलना करते हुए इसका सीधा जवाब दिया और वजह भी बताई.
Source link