Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले में फिर हुआ अरमान-विशाल के बीच विवाद, बोले- ‘पूरे शो में तेरी नजर कृतिका पर थी’

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ का ग्रैंड फिनाले का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक हैं. फिनाले में आज सभी कंटेस्टेंट धमाल मचाने वाले हैं. इसी बीच सामने आए वीडियो में अरमान और विशाल के बीच फिर से विवाद देखा जा रहा है.

फिनाले में अनिल कपूर फिर से कुछ नए तो कुछ पुराने मुद्दों पर बात करते नजर आने वाले हैं. सामने आए शो के नये प्रोमो में अनिल ने अरमान मलिक और विशाल पांडे को फिर से आमने-सामने बैठाकर उनसे पुराने मुद्दो पर बात करते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये बातचीत झगड़े में बदल गई और अनिल के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए.

‘मैंने खुद करियर बर्बाद किया’, विनोद खन्ना के बेटे संग डेब्यू, अजय देवगन की भी बनी हीरोइन, 13 साल से हैं गुमनाम

अरमान-विशाल के बीच फिर शुरू हुई तकरार
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले का नया प्रोमो सामने आते ही वायरल हो रहा है. प्रोमो में अनिल कपूर विशाल पांडे और अरमान मलिक से किसी मुद्दे पर बात करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में अनिल, विशाल से पूछते हैं, ‘विशाल आप अपनी मांगी हुई माफी वापस लेना चाहते हैं. विशाल भी तुरन्त जवाब में कहते हैं, ‘मुझे अफसोस है कि मैंने इनसे माफी मांगी. अब तो मुझे इनके साथ बैठने में भी शर्म आती है.’



Source link