‘तुम जैसी लड़कियां…’ शिवानी का तंज सुन चढ़ा पौलोमी का पारा, याद आया Bigg Boss 13 का महा-हंगामा

नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी-3 में अनिल कपूर बतौर होस्ट नजर नजर आ रहे हैं और घर का तापमान हर दिन हाई होता जा रहा है. शो को शुरु हुए 1 हफ्ता हो चुका है और घर के अंदर सबकी इक्वेशन सामने आने लगी है. शो में एक हफ्ता भी मुक्केबाज नीरज गोयत नहीं रह सके और घर से अलविदा ले गए. अब शो में 15 कंटेस्टेंट बचे हैं और सबके बीच नंबर 1 बनने की जंग छिड़ चुकी है. हाल ही में घर में दो लड़कियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली. ये कंटेस्टेंट हैं शिवानी कुमारी और बंगाली बाला पौलोमी दास. हाल ही में शिवानी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद तो लोगों को बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का वो एपिसोड याद आ गया, जिसमें महा-हंगामा हुआ था.

शिवानी कुमारी और पौलोमी के बीच में पहले दिन से 36 का आंकड़ा दिख रहा है. गांव की रहने वाली शिवानी को पौलोमी के कपड़ों और छोटी-छोटी चीजों से काफी दिक्कत हैं. हर एपिसोड की तरह हाल के एपिसोड में ये फिर देखने को मिला. जैसे ही शिवानी ने ‘तुम जैसी लड़कियां…’ कहा, पौलोमी का पारा हाई हो गया और लोगों को बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई याद आ गई.

क्यों शुरु हुई लड़ाई
लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल, शिवानी एक्ट्रेस पर कुछ पर्सनल कमेंट करती हैं, जिससे दोनों में बहस शुरू हो जाती है. पौलोमी जानना चाहती हैं कि क्या अरमान अभी भी विशाल पांडे से नाराज हैं. जब वे सभई बेडरूम एरिया में बैठे होते हैं तभी शिवानी निकलती हैं और अरमान मलिक से कुछ कहती हैं.

तुम जैसी लड़कियों से तो…
पौलोमी पूछती हैं- ‘ये क्या अभी भी चल रहा है?’ जवाब में शिवानी कहती हैं- ‘जाओ और जाकर देखे, मुझे कैसे पता होगा?’ पौलोमी इस पर कहती हैं- ‘ढंग से जवाब नहीं दे सकती हो तुम?’ शिवानी ने जवाब में कहा- ‘क्यों दूं, क्यों पूछ रही हो?’ पौलोमी इस पर नाराज हो जाती हैं और कहती हैं- ‘बात मत करो और जाओ यहां से.’ शिवानी फिर कहती हैं- ‘मत करो बात, तुम जैसी लड़कियों से तो…’



Source link