नई दिल्ली. रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हर सीजन फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहता है. इस बार भी शो में कंटेस्टेंट्स अपने गेम से शो को इंट्रेस्टिंग बना रहे हैं. शा में हाल ही में सांसद और अभिनेता किशन मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आने वाले हैं. वह घर की सदस्य शिवानी कुमारी को उनकी भाषा और व्यवहार के लिए फटकार लगाते दिखाई देंगे.
यूं तो बिग बॉस के घर में झगड़े होना आम बात है, लेकिन इस बार शो में कंटेस्टेंट शिवानी कुमार का ज्यादातर सभी से झगड़ा होता दिख रहा है. हाल ही में रणवीर शौरी से भी घर की लाइट बंद होने से पहले खूब झगड़ा हुआ था. अरमान मलिक ने आकर बात संभाली थी.आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड से चैनल ने प्रोमो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि होस्ट अनिल कपूर शिवानी से पूछते हैं कि क्या वह अपने गांव के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं?
रवि किशन ने शिवानी को लगाई फटकार
अनिल कपूर ने पूछा, ‘शिवानी, क्या आप अपने बर्ताव से गांव की संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं?’ इस पर शिवानी ने हां में जवाब दिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत निवासी रवि किशन ने कहा कि किसी का अपमान करने के लिए भाषा को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती…तुम छेड़ती हो ये गलत है.’
फूट फूट कर रोईं शिवानी कुमारी
एक्टर के इस कमेंट पर शिवानी फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि वह इसी तरह से बात करती है और उसका किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं है. इस पर शिवानी कहती हैं,’ …वो सब कुछ जानता हूं, लेकिन शिवानी किसी को अपमानित करके अपने आप को आगे बढ़ाना, भारत में कोई भाषा कोई भी संस्कृति नहीं सिखाती.’