Bigg Boss OTT 3: अदनान बदल रहे थे कपड़े, शिवानी ने खींचा नाड़ा, भड़के लोग, बोले- फनी नहीं, ये बदतमीजी है

नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में है. घर में रोज नए ड्रामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हर कंटेस्टेंट फिनाले में जगह बनाने की रेस में लगा हुआ है. इन दिनों शो कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है. रमान-विशाल के थप्पड़कांड के बाद घर में अदनान शेख ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. अदनान की दोस्ती घर में तीन लोगों से काफी खास है. वो हैं नेजी, विशाल और सना सुल्तान. हाल ही में घर में लवकेश के साथ उनकी गर्मा-गरमी देखी गई थी. इस बीच शिवानी कुमारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर वह नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.

‘हेलो फ्रेंडा’ के नाम से घर-घर में पहचान बना चुकीं शिवानी कुमारी भी बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अदनान शेख के पजामे में से नाड़ा खींचती नजर आईं. बस फिर क्या था लोगों ने उनकी क्लास लगा दी.

चेंजिंग रूम में शिवानी ने क्या किया? 
वीडियो में नजर आ रहा है अदनान अपना पजामा पहन रहे होते हैं, उन्होंने ऊपर कुछ नहीं पहना था. अदनान अपने पजामे का नाड़ा बांध ही रहे थे कि तभी शिवानी कुमारी चेंजिंग रूम में पहुंच जाती हैं और वो अदनान के पजामें का नाड़ा पकड़कर खींच देती हैं. हालांकि, अदनान ने अपना पजामा कस के पकड़ा होता है, जिससे वह नीचे नहीं उतरता.

नाड़े को देख खूब हंसीं शिवानी
इसके बाद शिवानी हंसते हुए गार्डन एरिया में आकर बैठ जाती हैं, अदनान के पजामे का नाड़ा खींचने के बाद शिवानी की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही होती. वह उनके पजामे और नाड़े को लेकर गार्डन एरिया में हंसते हुए लोट-पोट हो जाती हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिंजस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.



Source link