Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस’ के घर में दिखा सांप? वायरल वीडियो देख शो के मेकर्स पर भड़के लव कटारिया के फैंस

नई दिल्ली. इन दिनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ सुर्खियों में छाया है. इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर बनने के लिए हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी स्ट्रैटजी पर काम कर रहा है. इस बीच बिग बॉस के घर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके देखने के बाद लव कटारिया के फैंस मेकर्स पर भड़क उठे हैं.

सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को देखा जा सकता है. ये वीडियो बिग बॉस के घर के गार्डन एरिया का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लव कटारिया के हाथ में हथकड़ी लगी है और उनसे कुछ दूर सांप नजर आ रहा है.

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के मेकर्स पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो को देखने के बाद लव कटारिया के फैंस भड़क उठे हैं. उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स की क्लास लगाई है और साथ ही कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है. एक फैन ने लिखा, ‘यह एक गंभीर अमानवीय व्यवहार है. स्टे स्ट्रॉन्ग लव कटारिया.’ दूसरे फैन ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं है क्या मेकर्स में.’



Source link