Bigg Boss Ott 3 : वायरल हो रहा फिनाले के पहले एलिमिनेशन का VIDEO, अनिल कपूर बोले- ‘बैड न्यूज है’

नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी- 3 का ग्रैंड फिनाले आज रात में होने वाला है. दर्शक दिल थाम कर आज रात का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई जानता चाहता है कि कौन बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विनर बनेगा.

अभी शो में सना मकबूल रणवीर शौरे, नैजी, साई केतन राव और कृतिका मलिक हैं. इन पांच में से कौन विनर होगा इसके लिए दर्शकों को आज रात का इंतजार करना होगा. ऐसे में ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले जियो सिनेमा ने ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो भी शेयर किया है प्रोमो बहुत जबरदस्त है.

मुमताज संग हिट देने वाला एक्टर, कंजूसी के थे खूब चर्चे, असल जिंदगी में रहा दिलदार, अनिल कपूर को बना गया सुपरस्टार

टॉप 4 चुनने का आ गया वक्त
प्रोमो में अनिल कपूर कहते है कि अब वक्त आ गया है जनता के फैसले से टॉप 4 चुनने का. किसी एक बॉक्स में बंद है बैड न्यूज. इसके बाद नैजी कहते है इस गेम में आगे बढूं ऐसा लग रहा है. वही दूसरी तरफ रणवीर कहते है कि ज्यादा डर लग रहा है क्योंकि काफी लोगों के एलिमिनेशन में मेरा हाथ रहा है. इसके बाद वीडियो में अनिल कपूर कहते है कि मेरे तीन काउंट करने के बाद आप बॉक्स खोलेंगे. जैसे ही अनिल कपूर तीन गिनते है, उसके बाद कंटेस्टेंट अपना गिफ्ट खोलते है.इसके बाद प्रोमो वही रूक जाता है.



Source link